मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक फल कारोबारी के घर से दिनदहाड़े करीब दो करोड़ रुपए के सोने और डायमंड के जेवरात तथा नकदी चोरी हो गई। यह घटना पुलिस चौकी से मात्र 10 कदम की दूरी पर हुई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। मोहल्ला जाटव गेट स्थित बनियापाड़ा चौकी से महज 10 कदम की दूरी पर आढ़ती हाजी इरशाद पुत्र ननवा का मकान है। हाजी इरशाद की फल मंडी में आढ़त है। करीब 20 दिन पहले इरशाद ने अपनी बेटी तमरीन की शादी लिसाड़ी गेट के नीचा सद्दीक नगर में आढ़ती हाजी नौशाद के बेटे भूरा से की थी। इस शादी में लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इरशाद ने अपनी बेटी तमरीन को करीब 1 किलो सोने और डायमंड के जेवरात दिए थे। इरशाद ने बताया कि उनकी बेटी तमरीन कुछ दिन पहले अपनी ससुराल से उनके घर आई हुई थी। घटना वाले दिन सुबह इरशाद अपनी आढ़त पर चले गए थे। घर में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा मौजूद थे। सुबह करीब 7 बजे इरशाद का बेटा सोहेल नाश्ते का सामान लेने घर से निकला। आधे घंटे बाद जब वह घर लौटा, तो पता चला कि चोरों ने घर से सोने, चांदी और डायमंड की ज्वेलरी सहित नकदी चोरी कर ली है। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को जानकारी दी, जिसके बाद एसपी सिटी भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार से पूछताछ की। पुलिस ने इरशाद के मकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और चोरों की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/NdhnIHR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply