कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अमिलैया मुकेरी गांव निवासी 50 वर्षीय सहायक अध्यापक ललित कुमार गंगवार ने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया। उपचार के दौरान ललित कुमार ने बताया कि वह जूनियर विद्यालय मामपुर में सहायक अध्यापक हैं। उन पर बूथ संख्या 162 पर बीएलओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) के कार्य को लेकर उन पर लगातार अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था। ललित कुमार के अनुसार, मंगलवार शाम उन्हें तहसील सभागार में एसआईआर मीटिंग के लिए बुलाया गया था। वहां अधिकारियों ने उनके साथ अभद्रता की और काम को लेकर अपमानित किया। उन्होंने यह भी बताया कि बुधवार सुबह भी उन्हें दोबारा तहसील बुलाकर कार्य के नाम पर दबाव डाला गया, जबकि उनका पूरा एसआईआर कार्य 100 प्रतिशत पूरा हो चुका था। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की प्रताड़ना और मानसिक दबाव से क्षुब्ध होकर ही उन्होंने मजबूरन कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर यह आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। फिलहाल, स्वास्थ्य केंद्र में उनका उपचार जारी है। परिजनों ने इस पूरे प्रकरण की गहन जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ललित कुमार द्वारा कीटनाशक सेवन की सूचना मिलने पर उनकी पत्नी राखी और पुत्र प्रबल प्रताप का रो-रोकर बुरा हाल है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमरेश ने बताया कि ललित कुमार गंगवार को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जानकारी मिली है। और जांच की जा रही है,उन्होंने स्पष्ट स्पष्ट कहा है कि किसी भी बीएलओ पर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है। सभी बीएलओ अच्छा काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर शोभित कुमार सिंह से भी बात हुई है, तो उन्होंने बताया कि बीएलओ के मुंह से शराब की बदबू आ रही है। और हालत स्टेबल है ।बेहतर उपचार दिया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि हम भी बीएलओ के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं। पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/60mlYqV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply