फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित स्वर्गीय ब्रह्मदत द्विवेदी स्टेडियम में सांसद मुकेश राजपूत ने सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का उद्घाटन समारोह 14 दिसंबर को होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की संभावना है। यह खेल महोत्सव 7 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक चलेगा। इसमें बालक, बालिका, महिला, पुरुष, दिव्यांगजन और सीनियर सिटीजन सहित सभी वर्गों के खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा। समापन कार्यक्रम 26 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा कई वर्षों से आयोजित हो रहे ऐसे कार्यक्रमों में क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, मैराथन, खो-खो, बैडमिंटन और रस्साकशी जैसे खेलों को शामिल किया गया है। सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों के लिए भी इसमें विशेष अवसर प्रदान किए जाएंगे। सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक समान मंच प्रदान करना है। ऐसे आयोजनों से न केवल खेल संस्कृति मजबूत होती है, बल्कि युवा नशे और नकारात्मक गतिविधियों से भी दूर रहते हैं। यह स्वस्थ शरीर के निर्माण में भी सहायक है। महोत्सव खिलाड़ियों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर देता है। पूर्व में आयोजित ऐसे महोत्सव में 6400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस बार, पिछले आयोजन के 1800 विजेता खिलाड़ियों को इस महा आयोजन में खेलने का अवसर मिलेगा। पत्रकार वार्ता के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, जिला मंत्री गोपाल राठौर, जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह यादव और डॉ. उदय प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/bSC93AU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply