DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फर्रुखाबाद में सफाई के दौरान नाले में गिरी जेसीबी:मकान की दीवार ढही, बाल-बाल बचा चालक

फर्रुखाबाद के नगर पालिका की नाला सफाई के दौरान शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। मोहल्ला लाल दरवाजा में नाले की सफाई के लिए लाई गई जेसीबी मशीन अचानक नाले में जा गिरी। मशीन के गिरते ही नाले की दीवार ढह गई, जिससे पास स्थित एक मकान को नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सोमवार रात नगर पालिका द्वारा नाले की सफाई कराई जा रही थी। इसी दौरान भारी भरकम जेसीबी मशीन नाले के किनारे काम कर रही थी। अचानक नाले की दीवार कमजोर पड़ गई और जेसीबी का संतुलन बिगड़ गया। मशीन के वजन और दबाव से दीवार भरभराकर गिर गई और जेसीबी सीधे नाले में समा गई। हादसे के दौरान नाले के पास स्थित एक स्थानीय निवासी के मकान की दीवार भी ढह गई। मकान मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। हादसे के वक्त जेसीबी चला रहे चालक कन्हैया सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों और अन्य कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाल लिया। हादसे के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। घटिया निर्माण का आरोप स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि हर साल नाले की दीवार का निर्माण कराया जाता है, लेकिन उसकी गुणवत्ता इतनी खराब होती है कि वह एक बरसात भी नहीं झेल पाती और टूट जाती है। इसी घटिया निर्माण के चलते यह हादसा हुआ। एक साल से नहीं हुई थी सफाई मोहल्लेवासियों के अनुसार, पिछले करीब एक साल से नाले की सफाई नहीं कराई गई थी। नाले में गंदगी और सिल्ट जमा होने से जलभराव की समस्या बनी हुई थी। इसको लेकर लोगों ने कई बार नगर पालिका चेयरमैन और स्थानीय सभासद से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थायी समाधान की मांग लंबे इंतजार के बाद जब नाला सफाई शुरू हुई, तो लापरवाही और कमजोर निर्माण के कारण हादसा हो गया। अब मोहल्लेवासियों ने खुले नाले में सीवर पाइप डलवाने की मांग उठाई है, ताकि गंदगी और जलभराव की समस्या से स्थायी निजात मिल सके। लोगों का कहना है कि जब तक ठोस समाधान नहीं होगा, तब तक ऐसे हादसों की आशंका बनी रहेगी।


https://ift.tt/4KszU3O

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *