फर्रुखाबाद में शुक्रवार सुबह एक महिला बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। शिक्षामित्र अर्चना चौहान अपनी स्कूटी से स्कूल ड्यूटी पर जा रही थीं, तभी एक डंपर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। यह घटना कादरी गेट थाना क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाईवे 730c पर जेएस ग्रुप मेडिकल कॉलेज के सामने हुई। टक्कर के बाद अर्चना चौहान स्कूटी सहित लगभग 50 मीटर तक घसीटती चली गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा करते हुए शव को उठाने से इनकार कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर रजनीकांत पांडे, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और कादरी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। परिजनों ने मांग की कि जिलाधिकारी मौके पर आएं और यह आश्वासन दें कि इस हाईवे पर डिवाइडर का काम तत्काल शुरू किया जाएगा। उनकी शर्त थी कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, वे शव को घटनास्थल से नहीं हटाएंगे। मृतका अर्चना चौहान मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुडगांव में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थीं और वर्तमान में एसआईआर (SIR) कार्य के लिए उनकी बीएलओ ड्यूटी लगी हुई थी। उनके परिवार में तीन बेटियां हैं, जिनकी उम्र लगभग 17, 15 और 13 वर्ष है। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने शिक्षामित्र के शव को घटनास्थल से नहीं उठने दिया था।
https://ift.tt/XFmwtyQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply