फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित भारत माता नवदुर्गा मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर के आठ दानपात्रों के ताले तोड़कर लगभग 40 से 45 हजार रुपये नकद चुरा लिए। घटना की जानकारी बुधवार को हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। यह घटना मंगलवार देर रात की है। मंदिर के पुजारी पवन मिश्रा मुख्य द्वार पर ताला लगाकर एक विवाह समारोह में गए थे। मंदिर के अंदर पुजारी शंभू चेतन ब्रह्मचारी सो रहे थे। चोरों ने देर रात मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। चोरों ने हनुमान जी, गणेश जी, श्री कृष्ण, शंकर जी, काली माता, ब्रह्मा विष्णु एवं महेश्वर, और शनि देवता के मंदिरों के दानपात्रों को निशाना बनाया। बुधवार सुबह पुजारी शंभू चेतन ब्रह्मचारी ने ताले टूटे देखे और सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में दो संदिग्ध युवक मुंह ढके हुए चोरी करते दिखे। पुजारी ने तुरंत डायल 112 और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि मंदिर में चोरी की शिकायत मिली है। मौके पर पुलिस बल भेजा गया था और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/dGMEsDK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply