शाहजहांपुर में पुवायां क्षेत्र के मीटर रीडरों ने कंपनी के जोनल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे मीटर रीडरों ने कहा कि उन पर फर्जी बिलिंग बनाने का दबाव डाला जा रहा है। आरोप है कि इनकार करने पर उन्हें नौकरी से निकालने और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी गई। उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। विद्युत विभाग की मीटर बिलिंग के लिए एक निजी कंपनी के माध्यम से कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। पुवायां क्षेत्र में तैनात इन मीटर रीडरों का कहना है कि वे ईमानदारी से काम करते आ रहे हैं, जिसमें 60 प्रतिशत वास्तविक और 30 प्रतिशत घोस्ट/अनमीटर उपभोक्ताओं की औसत बिलिंग शामिल है। हाल ही में एक अधिकारी ने केवल घर-घर जाकर बिलिंग करने का आदेश दिया, जिससे कार्य धीमी गति से होने लगा। इसी बीच, कंपनी ने पुवायां में एक नए जोनल अधिकारी को भेजा। मीटर रीडरों का आरोप है कि इस अधिकारी ने 60 प्रतिशत फर्जी बिलिंग कराने का दबाव बनाया। जब उन्होंने इस अनैतिक कार्य को करने से मना किया, तो जोनल अधिकारी भड़क गए और धमकी दी कि वे किसी और से फर्जी बिलिंग करा लेंगे और उन्हें नौकरी से निकाल देंगे। रीडरों ने यह भी आरोप लगाया कि जिस जोनल अधिकारी को भेजा गया है, उन्हें इससे पहले बरेली में भी फर्जी बिलिंग कराने के आरोप में हटाया गया था। उनका दावा है कि 19 से 23 तारीख के बीच 15 हजार फर्जी बिल तैयार किए गए हैं। उन्होंने कंपनी और फर्जी बिलिंग कराने वाले अधिकारी की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में अधीक्षक अभियंता ने बताया कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने जानकारी दी कि पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/l2h3yLE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply