बांदा पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘ऑपरेशन शिकंजा’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। तिंदवारी थाना पुलिस ने फर्जी जमानतदारों के एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस. के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के नेतृत्व में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज और क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर के पर्यवेक्षण में पुलिस ने फर्जी जमानत लेने से संबंधित दो अलग-अलग मुकदमों के आरोपियों को पकड़ा है। पहला मामला 12 नवंबर 2025 को तिंदवारी थाने में उपनिरीक्षक शिवकरन सिंह द्वारा दर्ज कराया गया था, जो फर्जी जमानत से जुड़ा था। दूसरा मुकदमा 20 नवंबर 2025 को तिंदवारी क्षेत्र के निवासी श्रीराम सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ। श्रीराम सिंह ने बताया था कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके नाम का फर्जी आधार कार्ड, खसरा-खतौनी और फर्जी फोटो का इस्तेमाल कर एनडीपीएस के एक अभियुक्त की न्यायालय में जमानत ली थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, खुफिया जानकारी और मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त हरिशंकर को मवई तिराहा, कोतवाली देहात के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से कूटरचित आधार कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में हरिशंकर ने बताया कि फर्जी दस्तावेज उसका साथी हेमंत तैयार करता है। हरिशंकर की निशानदेही पर पुलिस ने हेमंत को संकट मोचन मंदिर, थाना कोतवाली नगर के पास से पकड़ा। हेमंत के पास से भी फर्जी दस्तावेज और संबंधित सामग्री बरामद हुई। इसके बाद पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई। इसी क्रम में तिंदवारी थाना क्षेत्र के तेरही माफी मोड़ के पास बलवीर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान पहले से गिरफ्तार अभियुक्तों ने की थी। बलवीर के पास से भी फर्जी दस्तावेज मिले हैं।गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/1GayxfO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply