प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर बीती रात एक सड़क हादसे में फतेहपुर में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिवार को सूचित किया। मृतक की पहचान 56 वर्षीय रमेश सिंह के रूप में हुई है, जो फतेहपुर पुलिस लाइंस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे। उनके बेटे राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि रमेश सिंह मूल रूप से बिहार के निवासी थे और यूपी पुलिस में भर्ती होने के बाद प्रयागराज के शांतिपुरम में घर बनाकर रह रहे थे। उनके परिवार में मां, पत्नी और दो बेटियां हैं। रमेश सिंह देर शाम ड्यूटी खत्म कर अपनी मोटरसाइकिल से फतेहपुर से प्रयागराज स्थित अपने घर शांतिपुरम के लिए निकले थे। उन्होंने परिवार को देर रात तक घर पहुंचने की जानकारी दी थी। रात करीब 11:30 बजे नवाबगंज पुलिस से परिवार को फोन आया, जिसमें रमेश सिंह के घायल होने की सूचना दी गई। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शृंगवेरपुर चौकी प्रभारी अनुराग वर्मा ने बताया कि राहगीरों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति के बेहोशी की हालत में पड़े होने और सिर व शरीर से खून निकलने की सूचना दी थी। पुलिस ने घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तलाशी के दौरान मृतक के पास से पुलिस पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज मिले, जिसके आधार पर परिवार को सूचित किया गया। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक की बाइक कानपुर से प्रयागराज की ओर आने वाले मार्ग पर एक खड़े ट्रक से पीछे से टकराई थी। नवाबगंज थाना प्रभारी के अनुसार, परिवार से मिलने वाली तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है।
https://ift.tt/ls9CcLM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply