DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फतेहपुर में लेखपाल की आत्महत्या पर हाथरस में धरना:लेखपाल संघ ने अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

हाथरस में लेखपाल संघ ने शुक्रवार को सदर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन फतेहपुर में एक लेखपाल द्वारा अधिकारियों के उत्पीड़न से आत्महत्या करने के विरोध में किया गया। जिला लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह ने बताया कि फतेहपुर में कार्यरत 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर 2025 को तय थी। उन्होंने छुट्टी के लिए लगातार अधिकारियों से निवेदन किया, लेकिन एसआईआर ड्यूटी के नाम पर उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। शादी की व्यवस्थाओं के कारण सुधीर कुमार 22 नवंबर 2025 को एसआईआर की बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया और कथित तौर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को भेजे एक ज्ञापन में कई मांगें रखी हैं। संघ ने मुख्य आरोपी संजय कुमार सक्सेना, जो एक पीसीएस अधिकारी हैं, का नाम एफआईआर में अज्ञात के स्थान पर दर्ज करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त, मृतक की माता को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी अनुरोध किया गया है। एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग… ज्ञापन में एसआईआर की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मांग की गई है, क्योंकि कम समय में काम पूरा करने का दबाव कर्मचारियों के स्वास्थ्य और जीवन को खतरे में डाल रहा है। संघ ने सभी जिलाधिकारियों और उपजिलाधिकारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों/लेखपालों के साथ सद्व्यवहार, संवेदनशीलता और संवाद स्थापित करने तथा उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों के साथ नियमित बैठकें करने के निर्देश जारी करने का भी आग्रह किया है। लेखपालों को सामान्य/उपचुनाव तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान अपरिभाषित ड्यूटी (मौखिक/लिखित) के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह के वेतन के बराबर मानदेय भुगतान हेतु निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ सूचीबद्ध करने की भी मांग की गई है। इस मौके पर मुख्य रूप से आकाश वशिष्ठ, मेघा जैन, गुंजन उपाध्याय, सादिक खान, विनय चौधरी और रेनू शर्मा सहित कई लेखपाल मौजूद थे।


https://ift.tt/E7n2Dc3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *