उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान लाठी-डंडे चले, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना जिले के हठगांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की है। गांव निवासी फतेह बहादुर सिंह पुत्र स्व. त्रिभुवन सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वीरेंद्र सिंह और उनके पुत्रों ने उन्हें, उनके छोटे भाई फूल सिंह और शिवानी को रास्ते में रोककर बेवजह गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। फतेह बहादुर सिंह के विरोध करने पर वीरेंद्र सिंह और उनके पुत्रों ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में फतेह बहादुर सिंह के सिर पर चोट आई है, जबकि उनके भाई फूल सिंह और शिवानी को भी चोटें लगी हैं। उन्होंने पुलिस से इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसमें साफ दिख रहा है कि पीड़ित पक्ष के लोगों को सड़क पर लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा है। वीडियो में एक किशोरी खेत में लाठी लगने से गिर जाती है, लेकिन हमलावर फिर भी उस पर लाठी से हमला करते रहते हैं। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घायलों का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है।
https://ift.tt/MobxZRg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply