फतेहपुर जनपद के बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बे में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे ट्रांसफॉर्मर के चबूतरे से टकरा गई थी। मृतकों की पहचान एटा निवासी अमित कुमार (22) और फतेहपुर निवासी शिवम कनौजिया (24) के रूप में हुई है। हादसे में हरदोई निवासी पुनीत तिवारी (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना खजुहा कस्बे में हुई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस 108 की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने अमित कुमार और शिवम कनौजिया को मृत घोषित कर दिया। पुनीत तिवारी को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कि तीनों युवक कानपुर के हैलट अस्पताल में एक्स-रे टेक्नीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। वे सभी एक साथ कानपुर में ही प्रशिक्षण ले रहे थे। अर्पित कुमार, निवासी जादूपुर, ने बताया कि ये तीनों उसकी बहन की शादी में शामिल होने बिंदकी कस्बे के फरीदपुर मोड़ स्थित एक गेस्ट हाउस आए थे। शादी समारोह के बाद वे बकेवर की ओर वापस जा रहे थे, तभी खजुहा कस्बे में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रांसफॉर्मर के चबूतरे से टकरा गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/FPpS2K4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply