फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ में एक तीन मंजिला ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। गुरुवार को सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने प्रस्तावित ऑडिटोरियम स्थल का निरीक्षण किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये होगी और इसमें दो लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के सुझाव पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ऑडिटोरियम निर्माण का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए बताया कि 9 सितंबर को मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव का संज्ञान लिया और अधिकारियों से दो दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी थी। जिलाधिकारी ने राजस्व टीम से लगभग 5000 वर्ग मीटर भूमि चिन्हित करवाई है। यह ऑडिटोरियम बेसमेंट सहित तीन मंजिला होगा, जिसमें फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर भी शामिल होंगे। इसमें एक स्टेज और लगभग 500 सीटों की क्षमता होगी। यह आम जनता के उपयोग के लिए होगा। ऑडिटोरियम में तीन शौचालय, दो लिफ्ट, एक प्रोजेक्टर रूम, एक वेटिंग रूम और एक लॉबी की सुविधा होगी। परिसर के बाहर एक फाउंटेन भी लगाया जाएगा। इस दौरान निर्माण संस्था सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर भी उपस्थित थे। सदर विधायक ने बताया कि ऑडिटोरियम के द्वितीय तल पर सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्रालय का कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्माण स्थल के आसपास बने किसी भी मकान को कोई नुकसान नहीं होगा। ऑडिटोरियम में एक प्रवेश द्वार और एक निकास द्वार होगा। निरीक्षण के दौरान सदर विधायक ने प्रस्तावित नक्शा भी दिखाया।
https://ift.tt/obS2DR6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply