अलीगढ़ के महुआखेड़ा क्षेत्र के देवी नगला में प्लॉट विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष ने बड़ा रूप ले लिया था। इस घटना की जानकारी समय पर न मिलने पर एसएसपी नीरज जादौन ने चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई क्षेत्रीय सुरक्षा प्रबंधन पर उठ रहे सवालों को लेकर की गई है। कई दिनों से चल रहा था विवाद मामला बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे का है। यहां रोहन सिंह यादव और पूर्व विधायक अमर सिंह यादव के भतीजे मोहकम सिंह के परिवारों के बीच कई दिनों से 260 गज के प्लॉट को लेकर तनाव चल रहा था। मंगलवार को भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। आरोप है कि बीट सिपाही और चौकी प्रभारी स्तर पर सतर्कता नहीं बरती गई, जिसके चलते विवाद बुधवार को हिंसक रूप में बदल गया। पथराव और फायरिंग से फैली थी दहशत हंगामे के दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले। इस बीच मोहकम सिंह का रिवॉल्वर से फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया गया। पुलिस ने घटना के बाद दोनों पक्षों पर कार्रवाई की। चार लोग भेजे जा चुके हैं जेल पुलिस ने मोहकम सिंह, उसके बेटे हर्षित और सोमवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर रोहन पक्ष से रोहन के बेटे सहदेव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों परिवारों की शिकायत पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। तनाव की सूचना पुलिस पर न होना लापरवाही पूरे घटनाक्रम की समीक्षा के बाद एसएसपी ने चौकी प्रभारी दरोगा सतवीर सिंह, बीट सिपाही सर्वेश कुमार और संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी का कहना है कि दो दिन से चल रहे तनाव की सूचना स्थानीय पुलिस तक न पहुंचना गंभीर लापरवाही है, जिसे किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्य आरक्षी भी निलंबित इधर, एक अन्य मामले में पुलिस लाइन में शराब पीकर हंगामा करने और जिला अस्पताल में चिकित्सकों व स्टाफ से अभद्रता करने के आरोप में मुख्य आरक्षी सुनील कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी नीरज जादौन का कहना है कि अनुशासनहीनता किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/D2AQJnx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply