मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के धौररा गांव के जंगल में लहूलुहान हालत में मिली महिला की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में विवाहिता के परिजनों ने महिला के पति पर गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं आरोपी पति ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है अब वह उसे भी नहीं छोड़ेंगे। 5 वर्ष पहले हुई थी लव मैरिज थाना गोविंद नगर क्षेत्र के जगन्नाथपुरी कॉलोनी निवासी व्यापारी विपिन अग्रवाल की बेटी खुशी ने 5 वर्ष पहले गाइड सूरज के साथ लव मैरिज की थी। सूरज श्री कृष्ण जन्मस्थान के पास गाइड गिरी करता था वहीं खुशी B Com की पढ़ाई करती थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए और दोनों ने परिवार के विरुद्ध जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। 6 महीने में ही आई संबंधों में दरार लव मैरिज करने के 6 महीने बाद खुशी अचानक अपने पिता के घर पहुंची। जहां उसने कहा सूरज उसके साथ सही व्यवहार नहीं करता। मामले को सुलझाने के प्रयास किए गए लेकिन बात नहीं बनी। खुशी के परिजनों का आरोप है कि सूरज रुपयों की मांग करता था। इसके बाद कोर्ट में तलाक का केस डाल दिया था। खुशी तभी से अपने मायके में रह रही थी। समझौता करने ले गया सूरज खुशी के पिता विपिन अग्रवाल ने बताया कि सूरज ससुराल के मकान को अपने नाम कराने के लिए कहता था। खुशी उनकी इकलौती बेटी थी,वह उससे मारपीट करता था। गुरुवार देर शाम को सूरज ने खुशी को फोन किया और समझौता करने की बात कही। इसके बाद उनके पास देर रात पुलिस का फोन आया कि खुशी के गोली मार दी है। इलाज के दौरान हुई मौत खुशी को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने सूरज के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया। वारदात के बाद सूरज फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही हैं। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि खुशी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी। सूरज का वीडियो आया सामने इस मामले में एक मोड तब आया जब सूरज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वह ससुराल और खुशी की सहेली पर आरोप लगाता नजर आया। वीडियो में सूरज कह रहा है कि शोभा अग्रवाल,अनिल अग्रवाल और खुशी की सहेली ने उसकी पत्नी को मार दिया अब वह उसको भी नहीं छोड़ेंगे। सूरज कहता है वह गरीब है उस पर कुछ नहीं है। इस वायरल वीडियो के बाद खुशी के पिता ने बताया कि सूरज अपने बचाव में यह सब आरोप लगा रहा है। कोई अपनी बेटी को क्यों मारेगा। जब 5 साल पहले उसने प्रेम विवाह कर लिया तो फिर अब क्यों मारेगा। विपिन अग्रवाल ने बताया कि उनके एक बेटा और बेटी थी। बेटा की 2019 में बीमारी से मौत हो गई और अब बेटी भी चली गई।
https://ift.tt/cZjuMmC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply