DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर टावर पर चढ़ा प्रेमी, VIDEO:कुशीनगर में बोला- प्रेमिका को बुलाओ, तभी उतरूंगा; पुलिस ने समझाकर उतारा

कुशीनगर में एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन प्रेमिका ने उसके प्रस्ताव को मना कर दिया। इससे नाराज होकर युवक लड़की के घर के पास बने लगभग 120 मीटर ऊंचे खंभे पर चढ़ गया। उसे ऊपर चढ़ा देख ग्रामीण परेशान हो गए और नीचे उतरने की विनती करने लगे। युवक नहीं माना और वहीं से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसमें लिखा था-“इसी खंभे से कूदकर मरने जा रहा हूं।” कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना दी। पुलिस और परिवार वालों ने लगातार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह एक ही बात पर अड़ा रहा-“पहले प्रेमिका को बुलाया जाए, तभी नीचे उतरूंगा।” काफी देर तक मनाने और समझाने के बाद युवक नीचे उतरा। यह मामला नौरंगिया थाना क्षेत्र का है। अब जानिए पूरा मामला गडहियां बसंतपुर गांव में बिंदेश्वरी(20) पुत्र राम रहता है। उसकी पड़ोस में रहने वाली चचेरी बहन से लगभग चार वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दोनों के घरों की दूरी करीब 100 मीटर है। 2 महीने पहले भी उनके प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था, जो थाने तक पहुंचा था। उस समय पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था। हाल ही में बिंदेश्वरी ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन युवती ने शादी से मना कर दिया। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। गुस्से में आकर युवक के घर के बगल 120 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सुबह जब ग्रामीणों ने युवक को टावर पर खड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस, राजस्व विभाग की टीम और युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पहले प्रेमिका को बुलाओ, तभी नीचे उतरूंगा पुलिस और परिवार वालों ने लगातार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक एक ही बात पर अड़ा रहा- “पहले प्रेमिका को बुलाया जाए, तभी नीचे उतरूंगा।” करीब एक घंटे तक समझाने-बुझाने के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। इस दौरान पुलिस ने उसे भावनात्मक रूप से समझाया। परिजनों ने भी उसे भरोसा दिलाया कि उसकी बातों पर ध्यान दिया जाएगा। लगातार प्रयासों के बाद युवक आखिरकार नीचे उतरने के लिए तैयार हो गया। नीचे आने के बाद उसने कहा, “अगर मेरा प्यार नहीं मिला तो मैं मर जाऊंगा। आज नहीं तो कल, लेकिन मर जाऊंगा।” युवक के सुरक्षित नीचे आते ही पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसके बाद उसे शांत कर चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया, ताकि कोई अनहोनी न हो सके। दोनों रिश्ते में चचेरे भाई प्रेमी ने बताया कि हम आपस में पहले ही विवाह कर चुके हैं। रिश्ते में दोनों चचेरे भाई-बहन हैं। प्रेमी के अनुसार, एक बार युवती उसके घर आई थी तो युवती के परिवार वालों ने उसकी पिटाई की थी। मामला पुलिस तक पहुंचा था, जहां सुलहनामा लिखवाकर विवाद को शांत किया गया था। प्रेमी ने यह भी कहा कि दो साल बाद युवती स्वयं उसके घर आई थी और उसने अपने भाई को उसके ही फोन से कॉल कर बताया था- “मारेंगे या जिएंगे, इसी के साथ रहेंगे।” युवक का कहना है, “जब वह मेरे बिना नहीं रह सकती, तो मैं भी उसके बिना नहीं रह सकता। अगर हमारा प्यार नहीं मिला तो आज मरे या कल, मर ही जाएंगे।” पुलिस की त्वरित और संयमित कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और युवक की काउंसलिंग कराने की तैयारी चल रही है। घटना के बाद गांव में मानसिक स्वास्थ्य और युवाओं के भावनात्मक तनाव को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि युवक को सकुशल टावर से उतारकर थाने लाया गया है और उसकी मानसिक काउंसिलिंग कराई जा रही है।


https://ift.tt/84TbKHS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *