बागपत पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है। यह घटना बागपत कस्बा थाना कोतवाली क्षेत्र के केटीपुरा नई बस्ती में हुई थी, जहां रियासत नामक व्यक्ति की उसके घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि रियासत की पत्नी से मिलने उसका प्रेमी कलीम उर्फ कल पुत्र रफीक आया था। दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद कलीम ने गुस्से में आकर रियासत पर चाकू से कई वार किए। यह वारदात रियासत की पत्नी की मौजूदगी में हुई। पति को बचाने के प्रयास में पत्नी के हाथों में भी गहरे घाव आए। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी मौके से भागने का प्रयास कर रहा था। हालांकि, स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से उसे तुरंत पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी कलीम ने प्रेम-प्रसंग को लेकर हुए विवाद की बात कबूल की है। मृतक रियासत के परिवारजनों ने पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पत्नी की मिलीभगत से ही यह हत्या हुई है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस मामले को विभिन्न कोणों से खंगाल रही है। आरोपी कलीम को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। रियासत की पत्नी से भी अलग से पूछताछ जारी है, ताकि उसकी भूमिका की पूरी पड़ताल की जा सके। शहर कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने आश्वासन दिया है कि इस हत्या मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/2B0gjHY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply