सीतापुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। युवक ने पहली पत्नी की मौत के बाद अपनी साली से शादी की थी। साली का किसी और से अफेयर था। पति दोनों के प्रेम में रोड़ा बन रहा था। इसलिए महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उसे अपने साथ स्कूटी से लेकर बाहर निकली। रास्ते में सुनसान जगह पहले से मौजूद प्रेमी ने लुटेरा बनकर स्कूटी रुकवाई। वह मुंह ढके था। प्रेमी ने प्रेमिका के सामने ही उसके पति की चेहरे और गर्दन पर बांके से 3 वार करके मार डाला। पुलिस ने आरोपी पत्नी काजल और उसके प्रेमी अजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांका, खून से सने कपड़े और 2 मोबाइल और स्कूटी बरामद की है। मामला कमलापुर थाना क्षेत्र के निजामाबाद का है। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब जानिए पूरा मामला… महोली कोतवाली क्षेत्र निवासी मनीष की पहली पत्नी की मौत के बाद परिवार वालों ने उसकी दूसरी शादी पत्नी की छोटी बहन काजल से 4 साल पहले करवाई थी। दोनों की 3 साल की एक बच्ची भी है। पुलिस का कहना है कि शादी के बाद काजल अक्सर अपने पिता के घर निजामाबाद में ही रहती थी। ससुराल कम ही जाती थी। 26 नवंबर की सुबह मनीष अपनी बच्ची को देखने पत्नी के मायके निजामाबाद आया था। सुबह पत्नी काजल अपने पति को स्कूटी से बस स्टैंड छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान बरईखेड़ा के पास मनीष पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। अब पढ़िए कबूलनामा… पुलिस को पत्नी के बयान से उस पर शक हुआ
पत्नी काजल ने थाने में जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उसकी कहानी में कई विरोधाभास देख पुलिस को उस पर शक हुआ। एसएचओ कमलापुर इतुल चौधरी ने काजल हो हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। काजल ने बताया- निजामाबाद के रहने वाले अजीत से मेरा अफेयर चल रहा था। हमारे घरों की दूरी 500 मीटर है। पति मनीष हमारे रिश्ते में बाधा बन रहा था। इसी कारण हम दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। प्रेमी ने चेहरा ढककर रोकी स्कूटी
पत्नी ने कहा- 26 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे स्कूटी से मनीष को बस स्टैंड छोड़ने के बहाने घर से निकली। यह बात मैंने अपने प्रेमी अजीम को बता दी थी। उसे बीच-बीच में मोबाइल से लोकेशन भी भेज रही थी। सुनसान जगह देखकर अजीत अपने एक साथी के साथ रास्ते में स्कूटी को रोकता है। उसने अपना चेहरा ढका था। वह लोग खुद को लुटेरा दिखा रहे थे। बांके से किया वार, पत्नी लेकर पहुंची अस्पताल
मनीष के स्कूटी रोकते ही अजीत ने बांके से तीन बार उसकी गर्दन और चेहरे पर वार कर दिया। इसके बाद प्रेमी और उसका साथी वहां से भाग गए। पत्नी काजल की सूचना पर उसके पिता घटनास्थल पहुंचे। पिता सुबह करीब 7 बजे उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ——————————– ये खबर भी पढ़ें…. रील बनाने पर माफिया अतीक के छोटे बेटे पर FIR:गाना बजाया था- तूफान और हम जब भी आते हैं… फाड़ के जाते हैं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। भड़काऊ REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया। दरअसल, एक शादी समारोह में शामिल हुए अबान का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें एक धमकी भरा डायलॉग भी जोड़ा गया। रील के बैकग्राउंड में एक गाना लगाया गया। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/qiI4uDM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply