सुल्तानपुर की पंजाबी कॉलोनी में एक विधवा महिला ने गुरुवार को आत्मदाह का प्रयास किया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। यह घटना कथित प्रेमी को अदालत से जमानत मिलने के बाद हुई। महिला की पहचान रोली श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जिनके पति का निधन हो चुका है। वह एक युवक सतप्रीत सिंह के साथ प्रेम संबंध में थीं। रोली ने सतप्रीत सिंह पर शादी का झांसा देकर धोखा देने का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। हाल ही में, रोली श्रीवास्तव ने सतप्रीत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुअसं0 767/25 के तहत धारा 69 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कराया था। आरोपी सतप्रीत सिंह को माननीय न्यायालय से अंतरिम जमानत मिली हुई है। 22 नवंबर को एक अन्य मामला भी दर्ज कराया गया था। शिकायत के अनुसार, 21 नवंबर को सुबह करीब 8 बजे जब रोली श्रीवास्तव अपना सामान लेकर जा रही थीं, तब आरोपी सतप्रीत सिंह ने उन्हें नारायण स्पोर्ट्स के पास रोक लिया। सतप्रीत ने उन पर सुलह का दबाव बनाया और इनकार करने पर कथित तौर पर मारपीट की, जिससे महिला को सीने और घुटने पर चोटें आईं। भीड़ को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगा। महिला ने उसका पीछा किया, तभी रास्ते में सतप्रीत की पत्नी अजीत कौर भी आ गईं और कथित तौर पर गाली-गलौज करने लगीं। पुलिस को बुलाने की बात पर अजीत कौर ने अंजाम भुगतने की धमकी दी और सतप्रीत के साथ चली गईं। इस घटना के बाद नगर कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से गंभीर अवस्था में उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।
https://ift.tt/MeONVah
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply