DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्राविधिक शिक्षा सेवा परीक्षा के लिए 513 पद, आवेदन शुरू:लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा चयन, आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2025 का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसके माध्यम से राजकीय पॉलिटेकनिक में विभिन्न विषयों में कुल 513 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने और ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। आयाेग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन में 9 जनवरी 2026 तक सुधार या संशोधन कर सकेंगे। ​OTR अनिवार्य शर्त आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों के लिए O.T.R. (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) पंजीकरण और O.T.R. नम्बर प्राप्त करना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक ओ०टी०आर० नम्बर प्राप्त नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से कम से कम 72 घंटे पूर्व आयोग की वेबसाइट https://ift.tt/c5eysfJ पर जाकर यह पंजीकरण अवश्य करा लें। बिना O.T.R. नम्बर के आवेदन सबमिट नहीं किया जा सकेगा।
​अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के योग के आधार पर श्रेष्ठता सूची (मेरिट) के अनुसार किया जाएगा। ‘फी कन्फर्मेशन’ विंडो में भुगतान की स्थिति सत्यापित करना जैसी पूरी प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी करनी होगी। शुल्क भुगतान में गलती होने पर अभ्यर्थी डैशबोर्ड पर जाकर Pending Payment सेक्शन से पुनः भुगतान कर सकते हैं। आवेदन तभी मान्य होगा जब शुल्क सफलतापूर्वक जमा होकर सबमिट स्टेटस दिखाए। आयोग ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद न तो कोई आवेदन स्वीकार होगा और न ही संशोधन किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को समय से आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।


https://ift.tt/Vqlk6Ys

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *