प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने मंगलवार, 02 दिसंबर को झलवा और नसीरपुर सिलना में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यह अभियान जोनल अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें पीडीए की प्रवर्तन टीम, अवर अभियंता, सुपरवाइज़र और थाना एयरपोर्ट की पुलिस टीम शामिल थी। पीडीए के अनुसार, पहली कार्रवाई मौजा शाहा उर्फ पीपल गांव, झलवा क्षेत्र में हुई। यहां जय प्रकाश दूबे, विकास पासी और अन्य व्यक्तियों द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को चिह्नित किया और भारी मशीनों से प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। दूसरी बड़ी कार्रवाई नसीरपुर सिलना क्षेत्र में की गई। यहां केसव सिंह, इरफान, गुड्डू भूषा, मुश्लिम, साद सहित अन्य लोगों द्वारा लगभग 20 बीघा में अवैध प्लाटिंग किए जाने की जानकारी मिली थी। पीडीए टीम ने इस स्थान पर भी अवैध निर्माण और प्लॉटों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पीडीए ने बताया कि दोनों ही स्थलों पर की गई अवैध प्लाटिंग लंबे समय से नियमों का उल्लंघन कर रही थी। शिकायतों के आधार पर हुई जांच में इन निर्माणों को अवैध पाया गया, जिसके बाद नोटिस के अनुसार ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अपनाई गई। अधिकारियों ने यह भी बताया कि सभी अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोका जा सके। इस कार्रवाई के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि अवैध प्लाटिंग से जुड़े मुख्य नामों में शामिल जय प्रकाश दूबे पहले से ब्लॉक प्रमुख पर जानलेवा हमले के आरोप में जेल में बंद है। इसके अतिरिक्त, दो दिन पहले जय प्रकाश दूबे और विकास पासी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों का आपराधिक इतिहास है और वे अवैध प्लाटिंग में शामिल पाए जाते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। जोनल अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण शहर में अवैध प्लाटिंग और अवैध बसावट को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। नियमन, मास्टर प्लान और कानून का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पीडीए का अभियान इसी तरह आगे भी जारी रहेगा।
https://ift.tt/Ums85Ld
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply