रेलवे ने नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी गई है ताकि यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा मिल सके और भीड़ से निपटा जा सके। पहली क्लोन ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस की है। जो रविवार यानी 7 दिसंबर को प्रयागराज जंक्शन से गाड़ी नंबर 02275 के साथ रात 11:20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11:40 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन उसी दिन दोपहर 2 बजे नई दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह दूसरी क्लोन ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस है, जो सोमवार यानी 8 दिसंबर को रात 11:20 बजे प्रयागराज जंक्शन से गाड़ी नंबर 02417 के रूप में चलती है। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 11:40 बजे नई दिल्ली पहुंचती है। वापसी में, गाड़ी नंबर 02418 उसी दिन नई दिल्ली से रवाना होकर प्रयागराज वापस आएगी। सीपीआरओ ने बताया कि इस सप्ताह के शनिवार रात को भी प्रयागराज एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेन चलाई गई थी। जो यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए की गई एक अतिरिक्त सुविधा थी। इन क्लोन ट्रेनों को चलाने का उद्देश्य मुख्य ट्रेनों पर यात्रियों के दबाव को कम करना और समय पर ज्यादा संख्या में यात्री सेवाएं प्रदान करना है। मौसम को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे क्लोन ट्रेनों की जानकारी लेकर अपनी टिकट समय से बुक कराएं ताकि यात्रा की सुविधा में कोई दिक्कत न हो। यह सेवा आगामी दिनों में भी जारी रहने की संभावना है।
https://ift.tt/ZqJMyv9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply