प्रयागराज में SSC की जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ी के चलते कुल 33 अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा देंगे। यह निर्णय आयोग मुख्यालय में बुधवार को हुई बैठक में लिया गया है। आयोग ने 13 दिसंबर को इन अभ्यर्थियों की परीक्षा कराने की घोषणा की है। पिछली जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में शनिवार को प्रयागराज के दो परीक्षा केंद्र अंदावा और फाफामऊ पर निर्धारित क्षमता से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हो गए थे। अंदावा केंद्र के अभ्यर्थियों की परीक्षा उसी केंद्र पर दूसरे शिफ्ट में कराई गई, जबकि फाफामऊ के 25 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए झूंसी के छतनाग मार्ग स्थित एक अन्य केंद्र पर भेजा गया था। इस बदलाव की वजह से परीक्षा करीब डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई। यह देरी और फाफामऊ केंद्र के अभ्यर्थियों को दूसरे केंद्र भेजे जाने की खबर पर केंद्र पर पंजीकृत अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने परीक्षा में देरी का विरोध करने के साथ-साथ बाहर से आए 25 अभ्यर्थियों के आने को भी लेकर आपत्ति जताई। विरोध इतना बढ़ा कि 33 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने मौके पर पुलिस को भी बुलाया और बाद में सोमवार को आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर दोबारा परीक्षा कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा। इन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली की आशंका भी जताई थी। क्षेत्रीय कार्यालय ने इस पूरी घटना की रिपोर्ट आयोग मुख्यालय को भेजी। इस रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को दिल्ली में हुई आयोग की बैठक में निर्णय लिया गया कि 33 अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा का मौका दिया जाएगा। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ये अभ्यर्थी 13 दिसंबर को प्रयागराज के एक अलग परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे।
https://ift.tt/OYuxt9E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply