प्रयागराज जिले में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन का कार्य 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद अब जिले में श्रेणी के मतदाताओं का पुनः सत्यापन तेज़ी से किया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों की विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं, जो घर-घर जाकर सत्यापन कार्य को अंतिम रूप देंगी। डीएम ने बताया कि SIR के दौरान जो सबसे बड़ी चुनौती सामने आ रही है, वह है मतदाताओं का अपने पते से गायब होना। कई स्थानों पर ऐसे मामले मिले हैं जहां मतदाता या तो अपना पता बदल चुके हैं या संपर्क में नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने में प्रशासन को समय लग रहा है, लेकिन टीमों को निर्देशित किया गया है कि एक भी पात्र मतदाता सूची से छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि BLO स्तर पर यदि किसी तरह की त्रुटि या लापरवाही पाई जाती है, तो उसका भी पूर्ण रूप से री-वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। BLO द्वारा भेजे गए डेटा और फॉर्म-6, 7, 8 सहित सभी प्रविष्टियों का वरिष्ठ अफसर क्रॉस-चेक कर रहे हैं, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह सटीक और त्रुटिरहित तैयार की जा सके। डीएम वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में डिजिटाइजेशन का कार्य लगभग पूर्ण होने के बावजूद प्रशासन का लक्ष्य 100 प्रतिशत शुद्धता है। इसलिए हर प्रविष्टि को दोबारा जांचा जा रहा है, चाहे वह नए मतदाता के नाम जुड़ने का मामला हो या मृत/शिफ्ट हुए मतदाताओं का नाम हटाने का। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में SIR के दौरान ASD मतदाताओं की संख्या अधिक पाई गई है, वहां विशेष रूप से निगरानी बढ़ाई गई है। अधिकारी और फील्ड टीमें लगातार गांवों व वार्डों में जाकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि प्रत्येक वोटर की वास्तविक स्थिति का सही-सही पता लगाया जाए। डीएम ने लोगों से अपील की है कि वे सत्यापन के दौरान सहयोग करें और जरूरत पड़ने पर अपने दस्तावेज BLO को उपलब्ध कराएं।
https://ift.tt/fJoA5ID
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply