प्रयागराज में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान अब तक 31.14 लाख (84.26%) लोगों के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है। जिसमें से 8.39 लाख लोग लापता हैं। जिनको ASDR(ABSENT,SHIFTED,DEATH,REFUSED) श्रेणी में शामिल किया गया है। जिले में कुल 46,92,860 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 25,42,506 पुरुष, 21,49,884 महिलाएँ और 470 थर्ड जेंडर शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 तय की है और मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 16 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। जिले की 12 विधानसभा क्षेत्रों के 4713 बूथों पर तैनात 1157 बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करते हुए डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया है। आज शाम तक 83.85% (39,34,695) प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन हो चुका है। बीएलओ घर-घर जाकर दो प्रतियों में गणना प्रपत्र दे रहे हैं और भरी हुई प्रति वापस लेकर एक प्रति पावती के रूप में मतदाताओं को दे रहे हैं। जो मतदाता घर पर नहीं मिलते, मृतक, डुप्लीकेट या स्थानांतरित पाए जाते हैं, उन्हें बीएलओ द्वारा सत्यापन के बाद एएसडी श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। जिले में 484 सुपरवाइजर और 84 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीएलओ के कार्यों की निगरानी कर रहे हैं ताकि योग्य मतदाता छूटें नहीं और अपात्र नाम शामिल न हों। शहरी विधानसभा क्षेत्रों में इलाहाबाद पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जहां प्रगति कम है, वहां विशेष पर्यवेक्षक लगाए गए हैं और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिदिन रात 8 बजे समीक्षा कर रहे हैं। ऑनलाइन प्रपत्र भरने की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसे आयोग के पोर्टल पर भरा जा सकता है। हालांकि ऑनलाइन भरे प्रपत्रों का अंतिम सत्यापन बीएलओ द्वारा भौतिक जांच के बाद ही किया जाएगा। अंतिम तिथि तक प्रपत्र जमा न होने पर मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं किया जाएगा। राजनीतिक दलों की भागीदारी बढ़ाने के लिए बूथ लेवल एजेंटों को भी आवेदन जमा करने की अनुमति दी गई है। अब तक भाजपा, सपा और बसपा के 13,716 बीएलए नियुक्त हो चुके हैं। मतदाताओं की सहायता के लिए जिलास्तरीय कॉल सेंटर में टोल फ्री नंबर 1950 और 0532-2644024 सक्रिय हैं। “बुक ए कॉल विद बीएलओ” मॉड्यूल के माध्यम से भी मतदाताओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
https://ift.tt/jtZNHzg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply