प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले किराना व्यवसायी के साथ 8.82 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अजय कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एमडीएच मसाला की डीलरशिप लेने के लिए छह नवंबर को गूगल पर सर्च किया था। इस दौरान उन्हें एमडीएच के नाम पर बनी एक वेबसाइट मिली, जिस पर उन्होंने डीलरशिप का फॉर्म भरा। इसके कुछ घंटों बाद दो अलग-अलग नंबरों से उन्हें कॉल आई। कॉल करने वालों ने फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करवाए और पंजीकरण शुल्क के रूप में 39,800 रुपए एक बैंक खाते में जमा कराने को कहा। इसके बाद पांच साल की सिक्योरिटी मनी के नाम पर 98,725 रुपए और मांगे गए।ठगों ने यहीं नहीं रुके। मसाले के मूल्य और ऑर्डर बुकिंग के नाम पर उन्होंने लगभग 6.50 लाख रुपए और ट्रांसफर करा लिए। कुल मिलाकर 8.82 लाख रुपए वसूलने के बाद आरोपियों ने संपर्क तोड़ लिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर जांच के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/k02Qawl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply