प्रयागराज में 5 साल के मासूम की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पिता बोले- डॉक्टरों ने मेरे बेटे को मार डाला। उन्होंने बच्चे की डेडबॉडी भी गायब कर दी है। गुस्साए परिजनों ने शनिवार सुबह एमजी रोड पर जाम लगा दिया। सड़क पर ही लेट गए। बोले- जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक नहीं हटेंगे। इस दौरान करीब 2000 से अधिक गाड़ियां जाम में फंस गईं। सूचना मिलते ही पुलिस और अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों की मांग है कि उन्हें तुरंत बच्चे का शव दिया जाए और अस्पताल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई हो। 3 तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए पूरा मामला अमिलिया गांव के रहने वाले गुड्डू ने बताया- 30 नवंबर को मेरा 5 साल का बेटा वंश खेल रहा था। तार पर लकड़ी मारने के दौरान उसकी चपेट में आ गया। हम लोगों ने बेटे को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार सुबह 6 बजे जब डॉक्टरों को बुलाने गए तो उन्होंने कहा- चलो आते हैं। जब आए तो उसके सीने पर जोर-जोर से मारने लगे। बोले-आपका बेटा मर गया है। तुरंत पुलिस वालों को बुलाकर हमे बाहर निकाल दिया। मेरे बच्चे की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई है। डीसीपी सिटी प्रयागराज मनीष कुमार शांडिल्य ने कहा- जाम खुलवा दिया गया है। परिजनों को समझाया जा रहा है। अगर वह पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं होते हैं तो सहमति लेने के बाद उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रयागराज में 5 साल के बच्चे की मौत से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/yVngcht
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply