DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में साइबर ठगी, खाते से 67 हजार रुपये गायब:संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद हुई धोखाधड़ी, FIR दर्ज

प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में सादियापुर निवासी अभिषेक सोनकर साइबर ठगी का शिकार हुए हैं। एक संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके बैंक खाते से 67,159 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से FIR दर्ज कर जांच कराए जाने की मांग की है। अभिषेक सोनकर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे उनके मोबाइल पर ‘KUKU FM App’ के नाम से एक संदिग्ध लिंक आया। इस लिंक को खोलते ही उनका Vivo Y45 मोबाइल हैक हो गया। मोबाइल हैक होने के तुरंत बाद उनके बैंक ऑफ बड़ौदा, मीरापुर शाखा वाले खाते से बिना अनुमति के 67,159 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि उनके मोबाइल को कई बार एक्सेस किया गया, जिससे स्पष्ट है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बैंक डिटेल्स का दुरुपयोग किया। उन्होंने इस घटना की ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसका एक्नॉलेजमेंट नंबर 23110250169419 है। हालांकि, इस पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हो सकी थी। शिकायत में पीड़ित ने बेनेफिशियरी खाता संख्या 00000038332794878 और नाम पूजा कुमारी का उल्लेख करते हुए उनके विरुद्ध FIR दर्ज कर साइबर सेल से जांच कराने की मांग की है। करारी इंस्पेक्टर के अनुसार, तहरीर के आधार पर आरोपी बताए गए खाता संख्या और नाम के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


https://ift.tt/qnsyBTZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *