कौशांबी के एक युवक की प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 40 वर्षीय हरि लाल सोमवार देर रात सिराथू-मंझनपुर रोड पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के धावड़ा गांव निवासी हरि लाल सिराथू में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापस लौटते समय मंझनपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। मंझनपुर पुलिस ने घायल के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। घायल हरि लाल को पहले मंझनपुर स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल (SRN) रेफर कर दिया। परिजन उन्हें रात में ही एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद गंभीर चोटों के कारण उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और फिर अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया। पश्चिम शरीरा पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मौके पर मिले सुरागों और गवाहों के बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट की कमी है और अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
https://ift.tt/kV4YNQC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply