संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रयागराज के समाजवादी पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें सपा एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने कहा कि संविधान लोकतंत्र की आत्मा है। पीडीए समाज हर हाल में संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए संघर्ष करता रहेगा। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि भारत का संविधान एक ऐसा दस्तावेज है। जिसमें देश के हर नागरिक के अधिकार, उम्मीद, न्याय, समानता और सम्मान की गारंटी दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए इस वरदान की हिफाजत करनी है और लोकतंत्र की जड़ों को सींचते रहना है। कार्यक्रम में सपा प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने कहा कि पीडीए समाज की संविधान के प्रति निष्ठा ने सदैव देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को कमजोर करने की साजिश रच रही है और ऐसे संगठनों तथा व्यक्तियों का विरोध करना हर लोकतंत्रप्रेमी नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यालय परिसर में स्थापित संविधान मान स्तंभ पर माल्यार्पण कर ‘संविधान जिंदाबाद’ और ‘डॉ. अंबेडकर अमर रहें’ के नारे लगाए। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. मानसिंह यादव, अनिल यादव, सैयद इफ्तेखार हुसैन, पप्पूलाल निषाद, कमला यादव, दान बहादुर मधुर, प्रतिमा रावत, मंजू यादव, सत्य भामा मिश्रा, वजीर खान, शांति प्रकाश, सुहेल अहमद, महेंद्र सरोज, संगमलाल मौर्य, आर.एन. यादव, श्रीकांत यादव, दीपक यादव एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/UQVTSJy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply