प्रयागराज में शुक्रवार की सुबह हल्के कोहरे के साथ शुरू हुई, बाद में हल्की धूप निकलने से ठंड में थोड़ी राहत मिली। पिछले दो दिनों से तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में 5–6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। रात का न्यूनतम तापमान 11°C और दिन का तापमान 18°C रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आज शहर का न्यूनतम तापमान 15.6°C और अधिकतम 26.1°C रहा। रात में तापमान गिरकर 10°C तक पहुंच जा रहा है, जिससे ठंड और बढ़ रही है। ठंड के साथ हवा की गुणवत्ता भी चिंताजनक हो गई है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार 300 के आसपास बना हुआ है, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। यह स्तर सांस और फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए गंभीर खतरा माना जाता है। आज के प्रमुख क्षेत्रों का AQI: शहर में सुबह की धूप से मौसम साफ जरूर दिख रहा है, लेकिन हवा की खतरनाक स्थिति लोगों की चिंता बढ़ा रही है।
https://ift.tt/YxHd9MZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply