DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में रात में ठंड हवाओं का असर तेज:दिन में धूप से राहत, रात में कोहरा और ठिठुरन तेज

प्रयागराज में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड का असर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह का मौसम साफ़ रहता है और दिन में हल्की तेज धूप लोगों को ठंड से थोड़ी राहत देती है, लेकिन शाम होते-होते हालात बदलने लगते हैं। धुंध की हल्की परत शहर को ढकने लगती है, जो देर रात तक घना कोहरा बनकर पूरे इलाके पर छा जाती है। रात में गिरते तापमान और कोहरे का मिला-जुला असर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में पिछले 48 घंटों में लगभग 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। रात का तापमान गिर के न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया वहीं दिन का तापमान न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार तापमान में गिरावट से ठंड का असर बढ़ रहा है। दिन में हल्की गर्माहट देने वाली धूप के बावजूद रात का तापमान लगातार नीचे जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिसंबर के पहले सप्ताह के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ेगी, और इस बार पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। ठंडी हवाओं के चलते रात में गलन और ठिठुरन दोनों बढ़ गई हैं। सुबह-सुबह धुंध की मोटी परत सड़कों पर दिखाई दे रही है, जिससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ रही है। शहर की हवा बेहद खराब श्रेणी में सर्दी के साथ-साथ प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन ढलते ही धुंध और प्रदूषण मिलकर स्मॉग का रूप ले लेते हैं। इससे न सिर्फ दृश्यता घट रही है, बल्कि हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब हो चुकी है। शहर के प्रमुख इलाकों में AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है: सिविल लाइंस: 355 (सबसे खराब स्थिति) झूंसी: 345 तेलियरगंज: 298 कटरा: 304 राजापुर: 310 अशोक नगर: 320 लगातार दूसरे दिन हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी हवा में सांस लेना खतरनाक साबित हो सकता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए। शाम के बाद हवा और भारी महसूस होती है, जिससे धुंध रात में घने कोहरे में बदल जाती है।


https://ift.tt/3gzn61u

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *