प्रयागराज में सोरांव महोत्सव के दौरान एक किलोमीटर दूर बार डांसरों का अश्लील डांस खासा विवाद खड़ा कर गया। सोनी थ्रियेटर के आयोजनकर्ताओं ने खेत में पंडाल लगाकर 15 बार डांसरों को बुलाकर डांस शुरू कर दिया था। डांसरों के वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मचा। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर डांस स्टेच उखड़वा दिया। बार डांसरों को दिल्ली समेत अन्य शहरों में भिजवा दिया गया। पुलिस की जांच से साफ हुआ कि आयोजन सोनी थ्रियेटर की आयोजक सुमन पत्नी अखिलेश निवासी मिर्गापुर पोस्ट गौरा जनपद शाहजहांपुर, सह आयोजक आनन्द कुमार पुत्र रामअवतार और उनका साथी अभिषेक पुत्र कप्तान ने आर्केस्ट्रा नौटंकी के नाम पर अश्लील डांस शुरू कराया गया था। सोरांव पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू हुई है। थ्रियेटर को अनुमति देने वाले दरोगा और बीट सिपाहियों की भूमिका की जांच हो रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अनुमति कैसे मिली और आयोजन कैसे शुरू हो गया इसमें पुलिस की भूमिका चेक की जा रही है। खेत में स्टेच, 100 रुपये टिकट, आधी रात अश्लीलता प्रयागराज में सोरांव महोत्सव के दौरान लगभग 1 किलोमीटर दूर बार बालाओं का डांस आधी रात तक चल रहा था। 15 डांसर गानों पर थिरक रही थी। डांस कार्यक्रम के बगल में अंग्रेजी शराब, बीयर और देसी शराब का ठेका है। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक चलता रहा। इसके लिए 100 रुपए का टिकट रखा गया था। खेत में पंडाल और स्टेज तैयार किया गया था और ऑर्केस्ट्रा आधी रात तक चलता चल रहा था। प्रतिदिन करीब 200 लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम में लग्जरी गाड़ियों से लोग डांस देखने पहुंच रहे हैं। आयोजनों के दौरान काफी पैसे उड़ाए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर मंत्री से लेकर अफसरों तक की आवाजाही हो रही है। पहले देखिए डांस की 3 तस्वीरें…. 15 डांसर हिन्दी फिल्मों के गानों के साथ भोजपुरी गानों और दो अर्थी अश्लील गानों पर डांसर ठुमके लगा रही थीं। युवाओं की ठोली नशे में धुत होकर हंगामा तक करती थी। डांसर युवआों को उत्तेजित कर रुपये लुटाने पर मजबूर कर रही थीं। डीजे की तेज आवाज से पूरा इलाका गूंज रहा था। डांसिंग मंच के पीछे पंडालनुमा छोटे छोटे रूम थे। रुपए लुटाने पर मजबूर कर रही डांसर
हिंदी फिल्मों के गानों के साथ भोजपुरी गानों और अश्लील गानों पर डांसर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। युवाओं की टोली नशे में धुत होकर हंगामा भी करती है। डांसर युवाओं को उत्तेजित कर रुपए लुटाने पर मजबूर कर रही हैं। डीजे की तेज आवाज से पूरा इलाका गूंज रहा है। डांसिंग मंच के पीछे पंडाल नुमा छोटे-छोटे रूम तैयार किए गए हैं। इन कमरों में डांसर मेकअप करती हैं। इस डांस कार्यक्रम पर न कोई बोर्ड लगा है और न बैनर या पोस्टर। इसका आयोजक कौन हैं, इस बारे में पूछने पर कोई जानकारी नहीं दे रहा है। फोर्स भेजकर स्थिति की ली जाएगी जानकारी
इंस्पेक्टर सोरांव केशव वर्मा ने कहा- आयोजन की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। फोर्स भेजकर स्थिति की जानकारी ली जाएगी। आयोजन की अनुमति के बारे में भी हमें कोई जानकारी नहीं है। अश्लील डांस कराने वालों पर होगी कार्रवाई
एसीपी सोरांव प्रमिला श्याजीत ने कहा-इस आयोजन की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि अश्लील डांस हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/MJj8eUF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply