प्रयागराज में सड़क पर लगातार धूप, धूल, मिट्टी और वाहनों के धुएँ के बीच घंटों ड्यूटी करने वाली ट्रैफिक पुलिस की आँखों पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ASG आई हॉस्पिटल प्रयागराज की ओर से शुक्रवार को यातायात पुलिस लाइंस, कमिश्नरेट प्रयागराज में आई प्रोटेक्शन चश्मा वितरण एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत यातायात पुलिस लाइंस प्रयागराज के अधीक्षक रविन्द्र त्रिपाठी को ASG आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी विनोद मिश्रा द्वारा बुके देकर सम्मानित करने से हुई। अधीक्षक रविन्द्र त्रिपाठी ने इस पहल की सराहना की और अस्पताल टीम को ऐसे स्वास्थ्य शिविर आगे भी नियमित रूप से आयोजित करने का सुझाव दिया। धूल और धुएँ के बीच ड्यूटी: बढ़ती आंखों की समस्या
ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोजाना सड़क पर घंटों खड़े रहते हैं, जहाँ वाहनों का धुआँ, उड़ती धूल, तेज रोशनी और मौसम का प्रभाव सबसे अधिक आंखों को नुकसान पहुंचाता है। इससे आँखों में जलन, लालपन, पानी आना, एलर्जी, सूजन और दृष्टि कमजोर होने जैसी समस्याएँ बढ़ जाती हैं। इन जोखिमों को कम करने के लिए ASG आई हॉस्पिटल ने यह विशेष शिविर आयोजित किया। जांच और चश्मा वितरण
शिविर में उपस्थित सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की विस्तृत नेत्र जांच की गई। आंखों की थकान, एलर्जी और धुएँ से होने वाली परेशानी की जांच के बाद सभी को आई प्रोटेक्शन चश्मे वितरित किए गए, ताकि ड्यूटी के दौरान उनकी आंखें सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। शिविर को सफल बनाने वालों का योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, रंजीत वर्मा, संतोष कुमार सिंह, और हेड कांस्टेबल राजीव सिंह का विशेष सहयोग रहा। ASG आई हॉस्पिटल की टीम से अभिनव (सीनियर ऑप्टोमेटिस्ट) और कवलजीत (जनसंपर्क अधिकारी) ने पूरे आयोजन को संभाला। ट्रैफिक पुलिस के लिए राहत की पहल
स्वास्थ्य शिविर पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरी पहल साबित हुआ। लगातार सड़क पर काम करने वाली ट्रैफिक पुलिस को इससे आंखों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दोनों मिली।
https://ift.tt/mqvXp0u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply