प्रयागराज के सोहबतियाबाग क्षेत्र में गीता निकेतन के पास सोमवार को एक नशे में धुत ट्रक चालक ने अधिवक्ता की कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, निवासी नमन होम्स, सुलेमसराय, अपने साथी अधिवक्ताओं सूर्यप्रताप सिंह परमार, धीरज सिंह और धर्मेंद्र कुमार के साथ बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक BR-24 GD-3887 ने उनकी ह्युंदै i10 निओस कार (UP-70 FU-5251) को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण कार का पिछला हिस्सा और एक गेट क्षतिग्रस्त हो गया। पीछे बैठे अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार को मामूली चोटें आईं। चालक की पहचान और गिरफ्तारी
मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान ओमप्रकाश यादव, निवासी लालगाड़ा, थाना बरडीहा, गढ़वा (झारखंड) के रूप में बताई। ट्रक मालिक का नाम साधना ट्रांसपोर्ट, मिर्जापुर बताया गया। चालक नशे की हालत में पाया गया। पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलने पर जार्जटाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया। अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/l0XgoCI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply