प्रयागराज में पैसों के लेन-देन को लेकर एक सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी के क्लर्क के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कर्नलगंज थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित विजय कुमार यादव, जो सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता रमेश कुमार यादव के क्लर्क और ड्राइवर हैं, ने बताया कि 2 दिसंबर को शाम करीब 5 बजे सुरेंद्र कुमार यादव (निवासी बेलाखास, सरायममरेज) ने उन्हें मेडिकल चौराहा पर पैसे देने के नाम पर बुलाया। वहां पहुंचने पर सुरेंद्र ने कहा कि रकम उसके एलनगंज स्थित घर पर मिलेगी। इस भरोसे में विजय कुमार उसकी अर्टिगा कार में बैठकर उसके घर चले गए। आरोप है कि घर पहुंचते ही सुरेंद्र यादव, उसकी पत्नी और परिजनों ने उन्हें अंदर बुलाया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान हमलावरों ने धमकी दी। अपने मालिक से कह देना, कोई पैसा वापस नहीं होगा। ज़्यादा मांग की तो जान से खत्म करवा देंगे। हमारे रिश्तेदार रसूखदार हैं, पिता समाजवादी पार्टी के बड़े नेता—हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़ित के अनुसार, मारपीट के बाद उन्हें धक्का देकर घर से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना रमेश कुमार यादव को दी। जानकारी मिलते ही राकेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित को सुरक्षित बाहर निकाला। कर्नलगंज पुलिस ने विजय कुमार की शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की विवेचना की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/a9fbtgP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply