DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज मंडल ने 6 घंटे 40 मिनट में 2421 मीटर:एक ही ब्लॉक में बैलास्ट क्लीनिंग से ट्रैक संरक्षा मजबूत हुई

प्रयागराज रेल मंडल ने ट्रैक अनुरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मंडल ने प्रयागराज–पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड की डाउन मेन लाइन पर बैलास्ट क्लीनिंग मशीन (BCM) का कार्य रिकॉर्ड 6 घंटे 40 मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया। यह कार्य मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) अरुण कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। करछना–भीरपुर खंड में निर्धारित ट्रैफिक ब्लॉक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजकर 40 मिनट तक चला। इस दौरान दो आधुनिक BCM मशीनों का उपयोग कर कुल 2421 मीटर ट्रैक पर बैलास्ट क्लीनिंग की गई। BCM मशीन संख्या 56777 ने किमी संख्या 803/04–02 से 804/12–10 के बीच 1255 मीटर ट्रैक पर कार्य किया, जबकि BCM मशीन संख्या 56769 ने किमी संख्या 805/16–14 से 804/12–10 के बीच 1166 मीटर ट्रैक को साफ किया। एक ही ट्रैफिक ब्लॉक में इतने बड़े पैमाने पर BCM कार्य का पूरा होना उत्कृष्ट योजना, बेहतर समन्वय और उच्च कार्यकुशलता को दर्शाता है। बैलास्ट क्लीनिंग मशीनों के उपयोग से ट्रैक में समय के साथ जमा धूल, मिट्टी और अन्य अवांछित मलबे को हटाया गया। इससे जल निकासी व्यवस्था प्रभावी हुई और साफ गिट्टी के कारण ट्रैक को बेहतर सहारा तथा आवश्यक लोच मिली। परिणामस्वरूप, स्लीपरों और पटरियों पर पड़ने वाला अतिरिक्त दबाव कम हुआ, जिससे ट्रैक की स्थिरता, मजबूती और संरक्षा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आधुनिक BCM मशीनों से किया गया यह अनुरक्षण पारंपरिक तरीकों की तुलना में अधिक सटीक, टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण होता है। बेहतर ट्रैक ज्यामिति के कारण रेलगाड़ियों की गति और एक्सल लोड क्षमता में भी वृद्धि संभव होती है, जिससे परिचालन दक्षता को मजबूती मिलती है। मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए इंजीनियरिंग, परिचालन, सिग्नलिंग और टीआरडी विभागों के साथ-साथ मशीन ऑपरेटरों और अन्य कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ट्रैक अनुरक्षण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह उपलब्धि प्रयागराज मंडल की संरक्षा, तकनीकी दक्षता और टीमवर्क की एक मजबूत मिसाल है।


https://ift.tt/1iluop3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *