प्रयागराज के कटरा स्थित एक डिजिटल लाइब्रेरी में संचालक और एक छात्र के साथ मारपीट व जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। कर्नलगंज पुलिस ने पीड़ित संचालक की शिकायत पर घटना के चार दिन बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ‘द विजन डिजिटल लाइब्रेरी’ के संचालक चंदन गोंड (निवासी हरदी, जमुई पंडित, महराजगंज) ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर को उनकी लाइब्रेरी में दो छात्र आपस में बहस कर रहे थे। उन्होंने हस्तक्षेप कर उन्हें शांत कराया था। तहरीर के अनुसार, बहस में शामिल एक छात्र दुर्गेश शुक्ला ने उसी रात चंदन गोंड को फोन पर धमकी दी। उसने हर्षित तिवारी नामक दूसरे छात्र को लाइब्रेरी से निकालने की मांग की और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। पीड़ित के बयान के अनुसार, अगले दिन 27 नवंबर की रात दुर्गेश शुक्ला अपने 8-10 साथियों के साथ लाइब्रेरी पहुंचा। आरोप है कि आरोपियों ने अचानक चंदन गोंड और लाइब्रेरी के बाहर खड़े हर्षित तिवारी पर हमला कर दिया। उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा, “अगर रिपोर्ट की तो जान से हाथ धो दोगे और लाइब्रेरी जला देंगे।” इस घटना के बाद लाइब्रेरी संचालक और वहां पढ़ने वाले प्रतियोगी छात्र दहशत में हैं। चंदन गोंड ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और अपनी तहरीर के साथ प्रत्यक्षदर्शियों को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि उन्हें प्रार्थना पत्र घटना के तीन दिन बाद मिला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/LUe2nix
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply