DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज जंक्शन से VIP ट्रेनें शिफ्ट करने पर आपत्ति:सलाहकार समिति ने मेले को देखते दिया था सुझाव

माघ मेला-2026 की तैयारियों के बीच रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन से संचालित कुछ प्रमुख ट्रेनों प्रयागराज एक्सप्रेस, लालगढ़ एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलाने के प्रस्ताव ने विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं। रेलवे द्वारा जारी की गई समयसारिणी में इन ट्रेनों को लगभग 47 दिनों तक सूबेदारगंज स्टेशन से संचालित करने की योजना शामिल है। स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों और कारोबार से जुड़े संगठनों ने इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रयागराज एक्सप्रेस संगम नगरी की प्रमुख और वीवीआईपी ट्रेन मानी जाती है, जिसका संचालन प्रयागराज जंक्शन से ही होना चाहिए। उनका तर्क है कि जंक्शन शहर के केंद्र में स्थित होने के कारण यात्रियों के लिए अधिक सुलभ है, जबकि सूबेदारगंज स्टेशन तक पहुंचने में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। सलाहकार समिति के अनुसार यदि भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को शिफ्ट करना आवश्यक है, तो यह अवधि केवल 14 से 25 जनवरी तक सीमित की जानी चाहिए, क्योंकि इसी दौरान प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति, पौष पूर्णिमा और मौनी अमावस्या आयोजित होंगे। समिति का कहना है कि पूरे मेले की अवधि में ट्रेनों का स्थानांतरण न केवल यात्रियों के लिए असुविधाजनक होगा, बल्कि स्टेशन परिसर के आसपास होटल, भोजनालय और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों को शिफ्ट करने का उद्देश्य भीड़ नियंत्रण और जंक्शन पर दबाव कम करना है, ताकि मेले के दौरान सुरक्षा और संचालन सुचारू रहे। हालांकि सलाहकार समिति का कहना है कि रात 12:30 बजे चलने वाली ट्रेनों, विशेषकर हमसफर एक्सप्रेस जैसे लंबी दूरी के सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन सूबेदारगंज से यात्रियों, खासकर आम लोगों और वृद्ध यात्रियों के लिए कठिन साबित होगा, क्योंकि रात में परिवहन साधनों की उपलब्धता कम रहती है। सलाहकार समिति ने रेलवे प्रशासन से निर्णय पर पुनर्विचार करने और केवल मुख्य स्नान पर्वों के दौरान ही अस्थायी रूप से ट्रेनों का संचालन सूबेदारगंज से करने की मांग की है। समिति का दावा है कि ऐसा करने से रेल संचालन भी प्रभावित नहीं होगा और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।


https://ift.tt/HYFz2dw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *