प्रयागराज के श्रृंग्वेरपुरधाम में गुरुवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने 44.97 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 22 पर्यटन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।इनमें 16 परियोजनाओं का लोकार्पण (3188.75 लाख रुपये) और 6 परियोजनाओं का शिलान्यास (1309.04 लाख रुपये) शामिल हैं। इस दौरान राष्ट्रीय रामायण मेला 2025 पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया और ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत मूंज उत्पाद से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि श्रृंग्वेरपुरधाम ऋषि श्रृंगी की पावन भूमि है और यहाँ विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस धाम का विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब सुरक्षित वातावरण है। एक समय प्रदेश की पहचान “वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया” के रूप में होती थी, लेकिन आज यह “वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट” के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि बेहतर कानून व्यवस्था और विकास के कारण आज उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा हाईवे और एयरपोर्ट वाला राज्य बन चुका है। इस दौरान पाँच वर्षीय बालक राम श्रीश बाहुबली महाराज ने पर्यटन मंत्री को राम नाम पर आधारित कविता और ऋषि श्रृंगी की चौपाई सुनाई। उनकी प्रस्तुतियाँ सुनकर सभी प्रसन्न हुए। बालक राम इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में वे अयोध्या धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए श्रृंग्वेरपुरधाम से गंगाजल लेकर राम मंदिर पहुंचे थे। वे पिछले तीन वर्षों से प्रधानमंत्री के श्रृंग्वेरपुरधाम आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने उन्हें प्यार से चॉकलेट दी, जबकि विधायक सुरेंद्र चौधरी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वी. के. सिंह, जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक सुरेंद्र चौधरी विधायक पूजा पाल, तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, बाल कृष्ण पांडेय, संजय द्विवेदी सहित कई लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/hBJOgwZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply