प्रयागराज के रीलबाज अपराधी आशीष यादव की करतूत इन दिनों खास चर्चा का विषय बनी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भौकाल के लिए बनी रील्स खूब देखी जा रही हैं। अपराधी आशीष ने प्रयागराज के एक प्रख्यात मंदिर के पुजारी की बेटी का न्यूड पोर्न वीडियो तैयार कर वायरल कर दिया। आशीष के खिलाफ नैनी थाने में केस दर्ज है। युवती के साथ उसका अश्लील वीडियो सामने आने के बाद पुलिस टीमें छापेमारी में जुटीं लेकिन न तो लड़की बरामद हुई न आशीष पकड़ा गया। सोशल मीडिया पर खुद को माफिया सरीखा पेश करने वाले आशीष की रील्स भाजपा नेता मनोज तिवारी, सांसद धनंजय सिंह, राकेश टिकैत, कांग्रेस नेता अजय राय, उज्जवल रमण बड़े बड़े नेताओं के साथ है। माफियागिरी का शैक रखने वाला यह क्रिमिनल फिल्मों सरीखे वीडियो, रील तैयार कर अपने फॉलोवर बढ़ाता रहा है। यहां तक की पहले गिरफ्तारी के बाद उसने कोर्ट रूम के कटघरे तक का वीडियो, रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद को बड़ा दादा साबित करने की कोशिश की। धमकाने का ठेका लेता
आशीष प्रयागराज के अरैल इलाके का रहने वाला है। उसके पिता का राम राम गरीब है। पिता और छोटा भाई दूध का धंधा करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन आशीष लग्जरी गाड़ियों से घूमता है। अब तो वह दबंगई दिखाने, किसी को भी धमकाने, पीटने का ठेका तक लेने लगा था। 24 सेकेंड का है वीडियो
24 सेकेंड के इस वीडियो में कथित रूप से आशीष नशे में भी नजर आ रहा है। वह युवती को अपनी पत्नी बताता है और उसके साथ अश्लील हरकत करता है। वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ चर्चा का विषय बन गया। उधर एक दिन बाद ही युवती का एक और वीडियो सामने आया जिसमें उसने कहा कि उसका मोबाइल हैक कर यह वीडियो वायरल किया गया। युवती के पिता बोले आशीष ने जिस युवती का न्यूड वीडियो वायरल किया है उसके पिता का कहना है कि अपराधी आशीष उनकी बेटी को धमका कर उठा ले गया। मंदिर में ही मैं परिवार के साथ रहता हूं। घटना 19 नवंबर की है। बेटी को ले जाने, उसका वीडियो बनाने वाला आशीष अरैल थाना नैनी का रहने वाला है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। बेटी घर से जेवरात, दो लाख नकद, आधार कार्ड और अपनी मार्कशीट भी ले गई है। आशीष मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने कि धमकी देते हुए गाल गलौज कर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज है मुकदमे
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी आशीष यादव के खिलाफ मारपीट, चोरी, लूट और रंगदारी जैसे कई मामले घूरपुर, जार्जटाउन, नैनी और अन्य कई थानों में दर्ज है। आरोपी युवक पहले जेल भी जा चुका है। हालांकि इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने तलाश में लगाई टीमें
नैनी पुलिस युवती और आरोपी आशीष यादव की तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर बृजकिशोर गौतम ने बताया कि दोनों वीडियो की जांच कराई जा रही है। युवती और आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। युवती की बरामदगी के बाद ही कई बातें स्पष्ट हो पाएंगी।
https://ift.tt/iv34qIl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply