गाजीपुर में प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने आज विभागीय अधिकारियों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और संबंधित पक्षों से वार्ता की। मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री जायसवाल ने स्टैंप विभाग द्वारा किराएदारों को दी गई एक बड़ी राहत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब किराए पर मकान देना और लेना काफी सहज और सरल हो गया है, जिसे मात्र ₹500 में आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले ₹100 के स्टांप पेपर पर किए गए लिखापढ़ी की कोई कानूनी मान्यता नहीं थी। रजिस्ट्री कार्यालय में किराएदारी पंजीकृत कराने पर 4 से 5 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी लगती थी, जिसे अब हटाकर मात्र ₹500 कर दिया गया है। बिहार में कांग्रेस की हार की समीक्षा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल जाति और धर्म का जहर फैलाने तथा एसआईआर (मतदाता सूची पुनरीक्षण) के काम में लगा है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग फर्जी मतदाताओं को हटाने के लिए सत्यापन करता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी एसआईआर और जांच के काम का समर्थन किया है। मंत्री ने बताया कि बिहार चुनाव में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला जिसने मतदान के दिन कहा हो कि उसका नाम मतदाता सूची से कट गया है। जायसवाल ने कहा कि इससे डुप्लीकेट मतदाता, जिनमें बांग्लादेशी भी शामिल थे, मतदान करने से वंचित रह गए। उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रहित और विकास की बात करनी चाहिए, न कि जुमलेबाजी और जातिवाद का जहर फैलाना चाहिए।
https://ift.tt/jtzfMhE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply