प्रतापगढ़ में डायल-112 बेड़े में 12 नए वाहन शामिल किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस लाइन से इन नवीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों से जिले में पुलिस की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता और अधिक तेज व प्रभावी होगी। यह नया वाहन बेड़ा उन पुरानी गाड़ियों के स्थान पर उपलब्ध कराया गया है, जो अपनी निर्धारित समयावधि पूरी करने के बाद ‘कंडम’ श्रेणी में आ चुकी थीं। इन वाहनों के शामिल होने से फुट पेट्रोलिंग, आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र और रिस्पॉन्स टाइम में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि नई गाड़ियों के संचालन से ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच अधिक सुलभ होगी। इससे इवेंट रिस्पॉन्स, थाना मोबाइल इकाइयों के समन्वय और घटनास्थल तक त्वरित पहुंच में भी तेजी आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी पुरानी और अक्रिय वाहनों को चरणबद्ध तरीके से बदला जाएगा, जिससे पुलिसिंग और अधिक आधुनिक व प्रभावी बन सके। इस अवसर पर डायल-112 प्रभारी दौलत यादव, प्रतिसार निरीक्षक राजीव राय सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों को जनसेवा के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने और त्वरित सहायता प्रदान करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए।
https://ift.tt/4wPHhdo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply