DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रतापगढ़ में कोटेदारों का प्रदर्शन, ई-पास मशीनें जमा कीं:न्यूनतम आय गारंटी व कमीशन बढ़ाने की मांग, सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

प्रतापगढ़ में शुक्रवार को सैकड़ों कोटेदारों ने खाद्यान्न वितरण में कमीशन बढ़ाने और न्यूनतम आय गारंटी लागू करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) कार्यालय पहुंचकर ई-पास मशीनें जमा कीं और नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी कोटेदार भारी संख्या में डीएसओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में ई-पास मशीनें जमा कर विरोध दर्ज कराया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कोटेदारों ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में खाद्यान्न वितरण के लिए मिलने वाला कमीशन देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है। इसके बावजूद, उनसे अन्य विभागों के अतिरिक्त कार्य भी कराए जा रहे हैं, जिससे उन पर काम का बोझ बढ़ गया है। 4 तस्वीरें देखिए… मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी को सौंपा गया। इसमें मिनिमम इनकम गारंटी लागू करने, कमीशन बढ़ाने और अतिरिक्त कार्यों के बोझ को कम करने की मांगें प्रमुखता से उठाई गईं। कोटेदारों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे और सामूहिक इस्तीफा भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में काम करना बेहद कठिन हो गया है। प्रदर्शन के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।


https://ift.tt/NHgWFa1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *