DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रतापगढ़ में किशोर के शव मिलने का मामला:30 घंटे बाद परिजन माने: सुरक्षा और कार्रवाई के आश्वासन पर अंतिम संस्कार कराने को तैयार

प्रतापगढ़। रानीगंज के पंडित का पुरवा हरनाहर गांव निवासी 22 वर्षीय आकाश यादव का शव मंगलवार दोपहर देहात कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ–वाराणसी हाईवे किनारे स्थित एटीएल मैदान में मिला था। शव मिलने के बाद आसपास सनसनी फैल गई। परिजन इसे हत्या बता रहे थे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। आकाश के पिता उदय राज यादव सऊदी अरब में कार्यरत हैं। उनके लौटने पर बुधवार को डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित रख लिया गया। देर शाम शव घर पहुंचते ही परिजन भड़क गए और आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार से साफ इनकार कर दिया। आकाश के दोस्त की भी हत्या हुई थी परिजनों का कहना था कि आकाश के एक दोस्त की हत्या पखवाड़े भर पहले हुई थी। अब आकाश की भी मौत संदिग्ध हालात में हुई है, इसलिए यह साजिश का हिस्सा हो सकता है। परिवार का आरोप है कि अगर कार्रवाई न हुई तो उनके किसी और सदस्य को भी मारा जा सकता है। इसी वजह से वे लगातार गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच पर अड़े रहे। पुलिस का लगातार मान-मनौव्वल, परिजन नहीं माने गुरुवार सुबह से पुलिस टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनाने में जुटी रही। CO रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी समेत अधिकारियों ने कई दौर की वार्ता की, लेकिन परिवार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा रहा। शाम तक प्रयास जारी रहे, पर कोई समाधान नहीं निकल सका।
पूर्व विधायक के हस्तक्षेप के बाद बनी सहमति देर शाम पूर्व भाजपा विधायक अभय कुमार धीरज ओझा पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने जांच, सुरक्षा और आवश्यक होने पर शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन शुक्रवार को अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए। पुलिस ने आश्वस्त किया कि परिजन शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए रवाना हो गए।


https://ift.tt/Z6dwu2r

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *