उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में साइबर सेल की टीम ने पोर्न वीडियो देखने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने अपनी टीम की मदद से जानकारी जुटाई। जांच पड़ताल के बाद, अन्य जिलों में दर्ज ठगी के मुकदमों को देखते हुए 16 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए सदस्यों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे लोगों को पोर्न वीडियो देखने के नाम पर फोन करते थे और कानूनी कार्रवाई से बचने के बहाने उनसे पैसे ठगते थे। टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान त्रिभुवन सिंह उर्फ राम सनेही (21 वर्ष), राहुल सिंह पुत्र मान सिंह (30 वर्ष) और जितेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है। इन्हें भगवानपुर नहर की पटरी, वट वृक्ष के पास से पकड़ा गया। इस गिरोह के खिलाफ बस्ती, गाजियाबाद, सहारनपुर, सोनभद्र, कानपुर नगर, गाजीपुर, खीरी और वाराणसी सहित कई जिलों में ठगी के मुकदमे दर्ज हैं।
https://ift.tt/l51Uumq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply