गोंडा जिले के कटरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में सपा कार्यकर्ता और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद गोस्वामी पर की गई जिलाबदर की कार्रवाई को राजनीतिक दबाव का परिणाम बताया।बैजनाथ दूबे ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई सत्तापक्ष के क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह के दबाव में की गई है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों के साथ-साथ गोस्वामी समाज भी अब उनके साथ आ रहा है, जो विधायक बावन सिंह को नागवार गुजर रहा है। पूर्व विधायक के अनुसार, अर्जुन प्रसाद गोस्वामी पर सिर्फ दो मामूली मुकदमों में गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि जनपद में कई ऐसे लोग हैं जिन पर 60 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस कार्रवाई को समाप्त करने की मांग की है। 3 तस्वीरें देखिए… बैजनाथ दूबे ने भाजपा कार्यालयों के निर्माण पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में 17 करोड़ रुपये से आलीशान कार्यालय बना है और ऐसे कई भाजपा कार्यालय भ्रष्टाचार के पैसे से बने हैं। उन्होंने पूछा कि इतना पैसा कहां से आ रहा है। उन्होंने एसआईआर (SIR) में हो रही अनियमितताओं पर भी चिंता जताई। बैजनाथ दूबे ने कहा कि सपा कार्यकर्ता क्रांतिकारी हैं, इसलिए वे एसआईआर में हो रही गड़बड़ियों को लेकर मुखर हैं। उन्होंने नो मैपिंग मतदाताओं के बड़े पैमाने पर सामने आने का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारी न तो उन्हें नोटिस दे पाएंगे और न ही उनकी आपत्तियों का निस्तारण कर पाएंगे। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या को दूर करने और सभी नो मैपिंग मतदाताओं को ‘ओके’ करने की मांग की। वहीं, भाजपा विधायक बावन सिंह ने पूर्व सपा विधायक के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई करती है और यह मेरे दबाव में नहीं की जाती है।
https://ift.tt/QGEATtS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply