कन्नौज के नाबालिग से रेप के चर्चित मामले में बांदा जेल में बन्द पूर्व सपा नेता नवाब सिंह यादव को कन्नौज कोर्ट लाया गया। जबकि उनके भाई नीलू यादव को कौशाम्बी जेल से पेशी के लिए यहां लाया गया। लूट मामले में दोनों भाइयों की एडीजे फर्स्ट कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के दौरान कोर्ट के भारी फोर्स तैनात रहा। यहां ड्रोन कैमरे से कड़ी नजर रखी जा रही है। गैंगस्टर मामले में बांदा जेल में बन्द सपा के पूर्व नेता नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव के खिलाफ 6 नवम्बर 2025 को लूट का मुदकमा दर्ज किया गया था। इस मामले में 7 नामजद और 13 अज्ञात शामिल हैं। उनके खिलाफ चिपट्टी मोहल्ले के रहने वाले विशाल यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे उसने आरोप लगाया था कि नवाब सिंह और नीलू यादव ने 19 नवम्बर 2023 में उसके ईंट भट्ठे पर हमलाकर कर लूटपाट की थी। दबंगई और रसूख के चलते उनके खिलाफ कोई कार्यवाही उस वक्त नहीं की गई थी। खौफ के कारण वह लोग कन्नौज छोड़कर चले गए थे। विशाल ने बाइक लूटने का भी केस दर्ज कराया है, जिसकी बरामदगी नहीं हो सकी। पुलिस ने विशाल की तहरीर पर लूट समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था। इस मामले में कोर्ट से रिमांड जारी किया गया था। जिसको लेकर नवाब और नीलू को कन्नौज में एडीजे फर्स्ट कोर्ट में पेश किया गया। यहां 20 मिनट में ही दोनों भाइयों की पेशी हो गई। जिसके बाद उन्हें कोर्ट हवालात में ले जाया गया। जहां से उन्हें बांदा और कैशम्बी जेलों में ले जाया जाएगा। पुलिस से नीलू की हुई झड़प
कैदी वाहन की ओर ले जाते वक्त नीलू यादव की पुलिस से झड़प हो गई। कहासुनी होते ही पुलिस कर्मियों ने धक्का देकर उसे कैदी वाहन की ओर धकिया दिया और फिर उसे उसी में बैठा दिया गया। न्यायालय परिसर के बंदी गृह से पुलिस जब नवाब और नीलू को कोर्ट की ओर जा रही थी, तो परिसर में उनके समर्थकों और वकीलों की भीड़ लगी हुई थी। समर्थकों को देखकर नवाब सिंह यादव ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया और फिर कोर्ट की ओर पुलिस उन्हें लेकर चली गई।
7 महीने बाद कन्नौज कोर्ट में हुई पेशी
नवाब सिंह यादव को कन्नौज पुलिस ने 11 अगस्त 2024 की रात चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय से अरेस्ट किया था। यहां एक नाबालिग ने 112 नम्बर पर कॉल कर नवाब सिंह के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। तब से वह लगातार जेल में हैं। रेप के अलावा वह और उनका भाई नीलू यादव गैंगस्टर मामले में जेल में हैं। 22 मार्च 2025 को कन्नौज जेल से उन्हें बांदा जेल शिफ्ट किया गया था। उन्हें इससे पहले 19 मई को बांदा जेल से लाकर कन्नौज कोर्ट में पेश किया गया था। इस बीच दोनों भाइयों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी होती रही।
https://ift.tt/kefsapZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply