मऊ में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा घोसी विधानसभा के पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के पैतृक गांव भावनपुर पहुंचे। उनके निधन के सातवें दिन भी श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। घोसी विधानसभा के पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के आकस्मिक निधन से पूरा जिला शोक में डूबा है। भावनपुर स्थित उनके पैतृक गांव में लगातार सातवें दिन भी नेताओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित दूर-दराज से आए लोगों का जमावड़ा रहा। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दिवंगत विधायक के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने सुधाकर सिंह को सादगी, संवेदनशील नेतृत्व और जनसेवा की प्रतिमूर्ति बताया। मंत्री ने कहा कि सुधाकर सिंह जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। मंत्री ए.के. शर्मा ने सुधाकर सिंह के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि विधायक का निधन केवल घोसी क्षेत्र ही नहीं, बल्कि संपूर्ण पूर्वांचल की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान सपा के पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी और बीजेपी की पूर्व विधायक बंदना सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने भी पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
https://ift.tt/8jnKB5R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply