प्रदेश के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिरागवीर उपाध्याय 9 दिसंबर को कथावाचक निधि सारस्वत के साथ वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। शादी की रस्में 7 दिसंबर को हल्दी समारोह के साथ शुरू होंगी। विवाह गाजियाबाद में संपन्न होगा। मशहूर कथावाचक और भजन गायिका निधि सारस्वत अलीगढ़ के सासनी गेट की रहने वाली हैं। वह ‘मैं राधावल्लभ की, राधारानी मेरी हैं’ और ‘भजो रे मन गोविंदा’ जैसे भजनों से ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं। निधि अब हाथरस की बहू बनने जा रही हैं। परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे चिरागवीर और निधि सारस्वत वर्ष 2020 से एक-दूसरे को जानते हैं। अलीगढ़ में आयोजित ब्राह्मण समाज के कार्यक्रमों में उनकी मुलाकात हुई थी। दोनों का आध्यात्म की ओर झुकाव भी उनके एक साथ आने की एक मुख्य वजह बताई जा रही है। रविवार से शुरू होंगे मांगलिक कार्यक्रम.. चिराग की मां और जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय के निजी सचिव रानू पंडित ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम रविवार से शुरू हो जाएंगे। रविवार को गाजियाबाद स्थित आवास पर हल्दी की रस्म होगी। शादी 9 दिसंबर को गाजियाबाद के नायाब वेदांता फार्म्स में होगी, जिसमें देश और प्रदेश की कई राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी। शादी के बाद 11 दिसंबर को चिराग अपनी जीवन संगिनी के साथ पैतृक गांव बामौली आएंगे।
https://ift.tt/oZysOjp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply